Tuesday, April 23, 2013

बाबा ऐसा वर ढून्ढो








 पापा लड़का देख रहे हैं, मेरी शादी के लिए...रोजाना एक-दो रिश्ते आते  हैं..लेकिन पापा को अभी तक कोई इतना पसंद नहीं आया की उसको हाँ कर दें..पापा लडके की सूरत देखते हैं... सीरत देखतें है...वो दिखने  में Smart  होना चहिये...Personality देखते है...वो क्या करता है…क्या Job हैं, उसकी Job  और मेरी Job में तालमेल हो...क्या पढाई  की हैं...बात करते हैं, ताकि पता चले कि उसका स्वभाव कैसा हैं...उसके पापा क्या करते है...घर में कौन-कौन है..खानदान कैसा है, कहाँ रहते है...मकान अपना है या नहीं..इसलिए देखते हनी ये सब, ताकि उनकी बेटी हमेशा खुश रह सके...वो लड़का और उसका परिवार अपने  पापा की परी को उतना ही प्यार करे जितना मेरे पापा मुझसे करते है।
सब ठीक है पापा, आप जिसे भी चुनोगे वो Best होगा, I Know that...पर पापा में कुछ और भी  चाहती हुं..मेरे लिए Life का मतलब सिर्फ Enjoy करना नहीं है...जो मुझे खुश रखे…ये ठीक है...जो एक अच्छी Job में हो ..ये ठीक है ..परिवार अच्छा हो ..ये ठीक है...सब लोग मुझसे प्यार करें ...ये ठीक है...सब कुछ देखना जायज है।
पर पापा ...पापा, में सिर्फ एक बात चाहती हूँ ...वो ये पापा  कि  वह  एक बहुत ही अच्छा इंसान हो ...उसमे इंसानियत कूट-कूट कर भरी हो ...कभी किसी चींटी को भी न दुखा सके ..सबके दुःख में दुखी हो जाये ...सभी के दुःख दूर करने की कोशिश करे ..दूसरों की ख़ुशी में खुश हो ले..उसकी Job सिर्फ मजे करने के लिए या मेरी और अपनी जिन्दगी को खुशहाल बनाने तक सिमित न हो… उसकी Job,  उसकी Salary , उसका Promotion इन सभी के पीछे न जाने कितने लोगो की दुआएं हो ...एक ऐसा लड़का जिसके लिए अपने Mummy -Papa , भगवान से भी बढ़ कर हो ... जिसका मन साफ़ हो, इरादे पाक हो ..जिसकी बातों में सच्चाई हो..जिसके काम नेक हो ...जिसका चेहरा चाहे खुबसूरत न हो ..पर दिल...दिल बहुत खुबसूरत हो ..आइने की तरफ साफ़,पानी जैसा सरल ....ऐसा हैं मेरे सपनों का राजकुमार ...जिसके मन में नारी जाति के लिए  बहुत सम्मान और आदर की भावना हो…जो सिर्फ  मेरे लिए ही  न सोचे...अपने परिवार ...समाज ...और इन सबसे आगे बढ़कर अपने देश के लिए सोचे...और सिर्फ सोचे ही नहीं बल्कि ऐसा काम भी करे ....जिसके लिए समाज का दायरा बहुत बड़ा हो...एक जाति या किसी भी ऐसे संकुचित दायरे में सिमटा हुआ न हो....हम दोनों मिल कर ऐसी कविताये लिखे जो एक Change लाये...प्यार की भावना फेलाए...अपनेपन की लहर लाये।
राह चलते भी अगर कुछ अच्छा करने का मौका मिले तो हम जरुर करे ...मेरे हर अच्छे फैसले में जो मेरे साथ हो…और जिसके हर सही फैसले में, मैं उसमे साथ रहूँ....और ये साथ बहुत से चेहरों पर मुस्कराहट लेकर लाये…… पापा ....आप समझ  रहें हैं न, कि  मैं क्या चाहती हूँ  .......